Dr. V. N.Pal
Part of Article - Dr. V. N.Pal
नाम - डॉ वी एन 'पाल' पद - प्रोफ़ेसर (छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर), समाज सेवक (कानपुर) नवप्रवर्तक कोड : 71183123वेबसाइट : http://vnpal.in/जीवन- परिचय :समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन की विचारधारा को मुखर करने वाले डॉ विजय नारायण 'पाल' मूलत: इटावा जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में जन्में देहात क्षेत्र के निवासी रहे हैं. उनके पिता खेतिहर मजदूर के रूप में कार्य किया करते थे, जिस कारण उनका जीवनयापन बेहद गरीबी में व्यतीत हुआ. डॉ विजय ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है, इसी कारण वे देश के शोषित, प्रताड़ित, दलित, मजदूर एवं किसान वर्ग के प्रति अधिकतर कार्यरत रहते है. समाज के पिछड़े तबकों को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में वे निरंतर क्रियाशील हैं.डॉ विजय स्वयं को एक फ़कीर के रूप में परिभाषित करते हैं, उन्होंने सशरीर अपनी चल-अचल संपति राष्ट्र के नाम भी दान करने के संकल्प को अमली जामा पहनाने के लिए राष्ट्रपति को एक लंबे समय से सतत पत्राचार कर हैं जिस पर प्रभावी कदम उठाए जाने के संकेत हैं. उच्च शिक्षित एवं 21 वर्षों से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में गणित के प्रोफेसर के रू...